1. भारत के किस राज्य ने हाल ही में सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने के आदेश पारित किया है। इसमें सभी धार्मिक स्थल भी है ?
उतर - उतर प्रदेश
2. जीनोम मैपिंग किस जगह से शुरू की जाएगी ?
उतर -हिन्द महासागर
3. भारत के कितने राज्यों ने सफलतापूर्वक एक देश एक राशन कार्ड योजना लागू किया है ?
उतर - 17
4. हाल ही में किस देश में स्थित बामियान बुध को एक 3D प्रोजेक्टर के माध्यम से पुनः जीवित किया गया है है ?
उतर -अफगानिस्तान
5. ICRIER का मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया।
उतर - दीपक मिश्रा
6. टेस्ट क्रिकेट मैच में किस देश के राशिद खान ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
उतर - अफगानिस्तान
7. किस राज्य सरकार ने अपने स्थानीय निवासियों के लिए प्राइवेट नौकरी में 75% आरक्षण पास किया है ?
उतर - झारखण्ड
8. कालानमक चावल महोत्सव भारत के किस राज्य में हाल ही में मनाया गया ?
उतर - उतर प्रदेश
9. COVID राहत योजना को बढ़ावा देने के लिए हेल्प इस हिअर टूर योजना किस देश ने शुरू की है ?
उतर - अमेरिका
10. हरदीप सिंह बराड़ को किस कंपनी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उतर - किआ मोटर्स इंडिया
11. चेमंचारी कुन्हीरमण नायार का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उतर - डांसर
12. गरिमा बचत खाता नामक पहल किस स्माल फाइनेंस बैंक ने महिलाओं के लिए शुरू किया है ?
उतर - उज्जीवन फाइनेंस बैंक
13. T-20 मैच में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने है ?
उतर - विराट कोहली
14. कर्नाटक विकास बैंक द्वारा महिलाओं के लिए कौन सी योजना शुरू की है ?
उतर - आशा ऋण योजना
15. 15 मार्च को पुरे विश्व में कौन सा दीं मनाया जाता है ?
उतर - विश्व उपभोक्ता दिवस